बिहपुर: गुरूवार को बिहपुर वाईसीसी के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाईनल खगड़िया जिले के मरैया एडब्लूसीसी व वाईसीसी बिहपुर के बीच खेला गया।जिसमें बिहपुर ने मरैया की टीम को एक विकेट से हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया।मरैया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाया।जिसमें संजीत ने 68 व कुणाल ने 28 रनों का योगदान दिया।बिहपुर की ओर से मिलन व साजन ने तीन-तीन विकेट लिया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बिहपुर की टीम ने नौ विकेट खोकर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया।बिहपुर की ओर से सुमन ने 45व आशीष ने 42 रन ठोके।मरैया की ओर से अभिषेक ने तीन व हसनैन ने दो विकेट लिया।आशीष को मैन आफ द मैच,मिलन को सीरिज व मरैया के हसैनन को बेस्ट बालर चुना गया।
मैच में अम्पायरिंग डिपंल व नंदन,कमेंट्री राज गौरव व अंशु ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,प्रह्लाद,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के संचालन में विष्णु,तन्मय उर्फ बंकु,रवि,मिलन, विजय भारती,रोशन व सचिन आदि सक्रिय रहे।इससे पूर्व मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेया रंजन कुमार ने किया।जबकि ट्राफी समेत अन्य पुरस्कारों का वितरण महंत नवलकिशोर दास,बिहपुर पीसीएस के निदेशक विशाल सिंह,बाल बैडमिटन संघ नवगछिया पुलिस जिला के सचिव ज्ञानदेव कुमार,कुणाल कुमार उर्फ भानू झा,चंद्रकांत चौधरी व सिंटू मंडल ने किया।विजेता टीम बिहपुर के कप्तान रवि को ट्राफी के साथ पांच हजार व उपविजेता मरैया टीम के कप्तान को ट्राफी के साथ तीन हजार की नकद राशि भी दी गई।