रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष टीम छत्तीसगढ खेलने तो गया पर न ही टिकट का पैसा न ही प्रोपर ड्रेस न ही टीम कोच न अन्य कोई व्यवस्था. टीम को खेलने भी नही दिया जा रहा था.खिलाङ़ियों ने आयोजक से काफ़ी अनुनय-विनय करने पर खेलने का परमिशन मिला पर ड्रेस कोड नही होने के कारण मुंगेर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी का ड्रेस लिया और उसे उल्ट कर पहना और किसी तरह खेला. बाहर दर्शक लोग उपहास कर रहे थे. इस मानसिक उत्पीड़न से टीम उबर नही पाया और टीम हार गई. उक्त दर्द भरी बातें टीम के खिलाड़ियों ने बताया.
मौके पर पहुंचे बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अध्यक्ष सोनम राव व उपाध्यक्ष मिथिलेश विश्वास ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी का यह रवैया असहनीय है.खेल-कूद विभाग में जमा छात्रों का पैसा लूट-खसोट का अड्डा बन गया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं
खिलाड़ियों के इस दर्दनाक और अन्याय-उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे.विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें और खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाओं की गारंटी हो.दोनों नेताओं ने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों के समस्या पर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.खिलाड़ियों में मौजूद थे हंसराज यादव, मोनू कुमार, गुफरान खान,राहुल कुमार, रजनीश झा, भवेश कुमार, चंदन कुमार, अंकुश कुमार, श्याम कुमार, महेश कुमार सत्यम कुमार थे और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के रितेश थे.