समरसता और भाईचारे का त्योहार है होली : कुलपति प्रो. जवाहर लाल।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में होली की छुट्टी के पूर्व कार्य दिवस पर शनिवार को सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह का संचालन मानविकी संकाय के डीन प्रो. यूके मिश्रा कर रहे थे।
इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाई दी।
कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। जिनको जो टारगेट दिया गया है उसे ससमय पूरा कर लें। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है।
यहाँ के शिक्षक, कर्मी और छात्र इस विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य हैं। कुलपति ने टीएमबीयू के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को होली की दिली बधाई और शुभकामनाएं दी है। वीसी ने कहा कि लोग आपसी मतभेद भुलाकर होली मनाते हैं। होली रंगों का त्यौहार है। यह खुशी और हर्ष का पर्व है। वीसी ने कहा कि होली समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देने वाला पर्व है।
उन्होंने कहा कि हम एक हैं और एक रहेंगे। आज हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है।
वीसी ने कहा कि टीएमबीयू परिसर स्थित इंडियन बैंक में जिन शिक्षकों और कर्मियों का एकाउंट है उन्हें बैंक की तरफ से 30 लाख का एक्सीडेंशियल इंश्योरेंस स्वतः मिलेगा। इंडियन बैंक के अधिकारियों ने कुलपति को यह जानकारी दी थी। समारोह के दौरान वीसी ने मंच से यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि खाताधारी छात्रों के लिए भी इंडियन बैंक ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
मानविकी के डीन डॉ यूके मिश्रा ने कहा कि होली भाईचारे का प्रतीक है। अंगप्रदेश में होली अनोखे तरीके से मनाया जाता है। उत्साह से लोग यह पर्व मनाते हैं। होली मेलजोल और आपसी भाईचारे का पर्व है। साथ ही हमारी संस्कृति का भी परिचायक है होली।
डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि होली आपसी सद्भाव को बढ़ावा देता है। यह खुशियों और उमंग का त्योहार है।
सीनेट सदस्य मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परम्परा का निर्वहन हो रहा है। अगले साल और भी अच्छे ढंग से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
सोशल साइंस के डीन डॉ संजय झा ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सौहाद्र और प्यार बढ़ता है।
कॉमर्स के डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से नई ऊर्जा का संचार होता है।
होली मिलन समारोह में सीसीडीसी डॉ एसी घोष, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा बल्लो, एमबीए की डायरेक्टर डॉ निर्मला कुमारी, सोशल साइंस के डीन डॉ संजय झा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अनिरुद्ध कुमार, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, श्रीमंत मुखोपाध्याय, संतोष कुमार, मनोज विश्वकर्मा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव रंजीत कुमार सहित कई पीजी विभागों के हेड, कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सबों ने होली के पकवान का भी लुत्फ उठाया। सीनेट हॉल गुलाल से सरोबार हो गया। होली के गीत पर लोगों ने जमकर आनंद उठाया।
यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।