निभाष मोदी,भागलपुर।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे पार्ट टू के छात्र मयंक कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मयंक को साहेबगंज से सटे पीजी होस्टल नंबर 4 के उनके कमरे अचानक पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में मयंक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
जहां पर उनका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कटिहार जिला निवासी मयंक कुमार के रूप में की गई है। मयंक कई बरसों से भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय परिजन एवं उनके सहयोगी छात्र मायागंज अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना मृतक मयंक के पिता को मिलते ही कटिहार से भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। विवि के रजिस्ट्रार निरंजन यादव और DSW राम प्रवेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।