


भागलपुर तिलकामझी विश्वविद्यालय परिसर में आएसा कार्यकाताओं ने दो दिवसीय भूख हड़ताल के साथ धरने पर बैठे… उन्होंने बताया की विश्व विद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों एवं स्नातक में फीस वृद्धि किये जाने के कारण आएसा कार्यकता दो दिवसीय भूख हड़ताल के साथ धरने पर बैठे है….उनका कहना है की अगर उनकी मांग पूरी नही होति है तो 17 जुलाई को पुरे बिहार से छात्र राज भवन पहुँच कर राज भवन का घेराव करेंगे……
