


भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) और नेहरू युवा केंद्र भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विकसित भारत युवा संसद के जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें कटिहार, बांका और भागलपुर के 100 से अधिक युवाओं ने एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल ने 10 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन राज्य विधानसभा के लिए किया। ये युवा आगामी 2 अप्रैल को बिहार विधानसभा में “संविधान के 75 वर्ष” विषय पर अपने विचार रखेंगे।

समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर ए.के. राय ने विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मीडिया कर्मियों को भी मीडिया पार्टनर के रूप में सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल ने तय मापदंड के आधार पर 10 मुख्य वक्ताओं का चयन किया, जबकि तीन को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। प्रतीक्षा सूची में आकृति साह, आस्था कुमारी और मोहम्मद सैफुद्दीन रजा का नाम शामिल है। विधानसभा के लिए चयनित 10 युवा हैं – एकांश गुप्ता, रजत कुमार कश्यप, अपराजिता कुमारी, अनुषा प्रिया, तुलसी खुशी, सुमित कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिक राज, मोहम्मद नौशाद करीम और शिवसागर।
