शुक्रवार को टी.एन.बी. कॉलेज, इतिहास विभाग के जूनियर छात्र-छात्राओं ने, सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी। मौके पर जूनियर छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सच्चिदानंद पांडे, मुख्य अतिथि (डॉ.)दयानंद राय, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अर्चना शाह व असिस्टेंट प्राफेसर डा. रविशंकर कु. चौधरी, डा. कुमार कार्तिक, डॉक्टर अंशुमान तथा राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ असंभव नहीं है , आप अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर बड़े-से-बडा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं डा. अर्चना शाह ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। पढ़ाई और लक्ष्य के प्रति अनुशासित होकर आगे बढ़े और पढाई को अमल कर अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लायें। क्योंकि अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का तात्पर्य सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं है, बल्कि उसे अपने जीवन में अमल करना एक योग्य और जिम्मेदार छात्र जीवन की निशानी है।
इस कार्यक्रम के दौरान पार्ट वन व पार्ट टू की छात्र-छात्राओ में कई सांस्कृतिक प्रस्तुति दिये, जिनमें अल्का, राखी, नग्मा, अभिषेक, बलराम आदि शामिल थे। वहीं सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने भी जूनियर्स को प्रेरणा से ओतप्रोत होकर लगन – पूर्वक पढ़ाई करने को कहा। सीनियर्स में आशिष कुमार उर्फ (अभी) को मिस्टर फेयरवेल व सोनम कुमारी को मिस फेयरवेल से शिक्षकों व जूनियर्स द्वारा पुरस्कृत किया गया।