- टीएन यादव के आवासीय परिसर में समारोह आयोजित कर विधायक के समक्ष शामिल हुए कई नेता
नवगछिया – नवगछिया के पूर्व उपमुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव के आवासीय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर नवगछिया के कई जनप्रतिनिधि जदयू में शामिल हो गए. समारोह में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के नेतृत्व में किया गया. जदयू में शामिल होने वालों में उपसभापति प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद कुमार यादव, पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पार्षद पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, पार्षद विनोद सिंह, पार्षद रवि मंडल, अभिषेक कुमार उर्फ सागर, पार्षद अभिनंदन कुमार, पार्षद बलराम सिंह, पार्षद रवि सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद निहाल,
गोपाल तांती, बबलू झा, जहांगीर खान, मोहम्मद नौशाद आलम, विवेकानंद बिहारी, विपिन कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह करीब 20 प्रतिनिधि हैं. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, डुमरिया चपर घट के मुखिया सह नवगछिया के प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रजा, पूर्व प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु भगत, हरिहर पांडे विधायक पी ए मुन्ना जसवाल के आलावा बहुत सारे लोग मौजूद थे.
जिससे भी जुड़ता हूं दिल से जुड़ता हूं
नवगछिया – विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने कहा कि मैं जिससे जुड़ता हूं दिल से जुड़ता हूं. श्री मंडल ने कहा कि आप लोग निर्भिक हो कर काम करें. उन्होंने कहा कि इस बार सभी पार्षदों को विकास के लिये दो – दो लाख अपने कोटे से देंगे. विधायक ने कहा कि सभी पार्षदों को मुख्यधारा से जुड़ना चाहिये. हमारी सरकार विकास में विश्वास रखती है. जल्द ही जनवितरण प्रणाली में आ रहे गतिरोध का भी निदान किया जाएगा.
खरनय नदी का होगा सौंदर्यीकरण
विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि खरनय नदी का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा. चारों तरफ पार्क और रास्ता बनाया जाएगा. विधायक ने कहा कि जल्द ही नवगछिया को भी जिला घोषित करवाया जाएगा. नवगछिया में डाकबंगला के पीछे एक बढियां सर्किट हाउस बनाने की योजना है. जबकि स्टेडियम के लिये भी जगह को चिन्हित किया जाएगा. राजेन्द्र कॉलोनी से सीधे बाजार जाने के लिये खरनय नदी पर एक पुल की भी आवश्यकता है ताकि लोग यहां से डायरेक्ट बाजार प्रवेश कर सके.