

नवगछिया : एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में एक शानदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षक संत राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी और अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में मीनाक्षी कुमारी का सम्मान किया गया। मीनाक्षी ने हाल ही में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, और इसके बाद उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने मीनाक्षी कुमारी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्होंने जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई पदक प्राप्त किए हैं, और उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें यह सफलता दिलाई।
इस खास मौके पर शिक्षाविद रामकुमार साहू, सुमित कुमार साहू, शिक्षिका कंचन सिंह, टिशु कुमारी, खुशबू कुमारी, पूनम वर्मा, बंटी कुमार सिंह, रीना आनंद, ताइक्वांडो जिला संयुक्त सचिव जेम्स फाइटर, ताइक्वांडो खिलाड़ी शिवम कुमार, प्रिया कुमारी, आराध्या सिंह, देवाश्री, हरिओम कुमार, भूपेंद्र कुमार, तन्मय वर्मा, हर्षित कुमार, अनामिका कुमारी, संजीव कुमार, सनी कुमार, जानवीर कुमार, लकी कुमार, बलराम कुमार, भाग्यलक्ष्मी, प्रतिज्ञा कुमारी, अद्विक अनय ने मीनाक्षी को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।