November 23, 2024
1.35 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरप्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : नवगछिया थाना गश्ती टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में ग्राम-नयाटोला स्थित नीरज कुमार यादव के घर से कुल-1.35 लीटर देशी शराब के साथ नीरज कुमार यादव पे०-अयोध्या प्रसाद सा०-नयाटोला थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-391/24, दिनांक-21.10.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामदगीः- गिरफ्तारी- DESK 04 B