March 17, 2023
108 फीट का कांवर बना आकर्षण का केंद्र ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04जनकल्याण को लेकर गांव वाले कई वर्षों से कर रहे हैं ऐसी पूजा भागलपुर के बाबूपुर मोड़ से 108 फीट का कांवर लेकर बाबा बासुकीनाथ की ओर रवाना हुआ कांवरियों का जत्था। वहीं भक्त नितेश कुमार चौधरी ने कहा की लगातार 4 साल से सभी श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा बासुकीनाथ जाते हैं। इस बार भी हम लोग बाबूपुर मोड़ से शहर का भ्रमण करते हुए बाबा बासुकीनाथ जा रहे हैं। कावड़ियों का यह जत्था 20 तारीख को बासुकी नाथ धाम में बाबा को जल अर्पण करेंगे। इन लोगों का कहना है कि 4 सालों से यह जत्था बाबा के दरबार में जाता है और देश दुनिया के सुख समृद्धि के लिए बाबा से मांग की जाती है। DESK 04