March 25, 2025
11.75 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब, हथियार एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध लगातार चलाए जा रही अभियान के क्रम में सोमवार को झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि 14 नंबर सड़क, नन्हकार ढ़ाला के समीप 01 व्यक्ति घुम-घुमकर ब्राउन सुगर बेच रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना टीम 14 नंबर सड़क नन्हकार ढ़ाला के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देख 01 व्यक्ति भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से खदेरकर पकड़कर लिया गया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति झंडापुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी मनोज कुमार झा पिता स्व प्रकाश कुमार झा की तलाशी के क्रम में कुल 40 सिल्वर पेपर में पैक जिसका वजन- 11.75 ग्राम ब्राउन सुगर […]