August 6, 2023
15 अगस्त से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त 1900 सीसीटीवी कैमरे से भागलपुर शहर की होगी निगरानी और निगहबानी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04एक दौर था जब अफवाह के पर विनाशकारी रूप लेता था। लेकिन आधुनिक दौर में जब डिजिटल एविडेंस, टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा कई सारे टेक्निकल टूल्स हैं तो सामाजिक उद्वेलन और अस्थिरता पर नियंत्रण के बजाय इजाफा क्यों दिख रहा है, एक बड़ा सवाल है। छोटे शहर से लेकर बड़े शहरों के बीच से जो खबरें निकल के आ रही हैं, वह पुलिस, प्रशासन और समाज के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रही है। बात अगर बिहार में ही भागलपुर की करें तो 1989 के साम्प्रदायिक दंगे में जख्म खाए लोग आज भी अमन पसंद की चाह रखते हैं। अब सिल्क सिटी भागलपुर की पहचान गुम होने के बाद नई पहचान स्मार्ट सिटी भागलपुर […]