Tag Archives: 15 din se

15 दिन से लापता युवक का नहीं मिल रहा कोई सुराग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: बीते तीन जून को बिहपुर रेलवे प्रतीक्षालय के पास से लापता हुए प्रखंड के जमालपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार दास का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।काफी खाेजबीन करने के बाद रेलवे जीआरपी थाना में जानकारी देने के बाद लापता व्यक्ति की मां परमेश्वरी देवी ने झंडापुर ओपी में अपने पुत्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।बताया गया है कि अजय मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर व बीमार भी है।जो पटना में आयाेजित कबीर महोत्सव सह पान महासम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन जून को बिहपुर रेलवे स्टेशन आया था।लोगों ने उसे अंतिम बार उसी दिन बिहपुर रेलवे के प्रतीक्षालय में देखा था।वह उसी दिन से लापता है।स्वजन उसकी खोज में जहां तहां […]