March 11, 2025
15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025टोटो, आधार कार्ड नगद-910 रूपया व 01 मोबाइल जप्त नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में होली पर्व के मद्देनजर गंभीर कांडों में फिरार या वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार व मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना एवं डीआईयू टीम द्वारा महाराज जी चौक के समीप संयुक्त रूप से वाहन जॉच के दौरान एक टोटो. रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 ईआर 08168 पर लदा 03 कार्टून में बंद सीटी ऑफ ड्रीमलैंड डीयर कंपनी का कुल 2,71,300 (दो लाख इकहत्तर हजार तीन सौ) अवैध लॉटरी टिकट के साथ नवगछिया के मक्खातकिया निवासी मो समशूल पिता मो मुजुर आलम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध […]