Tag Archives: 15 litar

Noimg

पंद्रह लीटर देशी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

साइकिल सहित कारोबारी गिरफ्तार नवगछिया। 28 अक्टूबर को खरीक थाना गश्ती टीम उसमानपुर मोड़ के पास भ्रमणशील थी तो देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर लदे गैलेन लेकर खैरपुर की ओर जा रहे थे जो पुलिस वाहन को देख भागने लगा जिसे आशंका के आधार पर साथ के बल के सहयोग पीछा कर पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् उक्त साइकिल पर लदे गैलेन की तलाशी लेने के क्रम में कुल 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया साथ ही साइकिल सवार परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अंकित कुमार पिता विरंची मंडल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या- 250/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत […]