April 28, 2025
15 लीटर देशी शराब एवं 01 साईकिल जप्त, कारोबारी फरार ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया । नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री व भंडारण के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत लगातार की जा रही छापेमारी एवं कार्रवाई के क्रम में खरीक थाना टीम द्वारा कटैया धार दादपुर रोड के समीप वाहन जांच के क्रम में कुल 15 लीटर देशी शराब के साथ 01 साईकिल को जप्त किया गया। वही कारोबारी फरार पाए गए। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 131/25, धारा- 30 ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। DESK2025