August 20, 2023
1600 करोड़ रुपये से बन रहा स्मार्ट सिटी अब भी नहीं हो सके हैं स्मार्ट, सरकार के पैसों का हो रहा बंदरबांट, झेलना पड़ रहा जनता को इसका दंश ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर : 2016 के बाद का 1600 करोड़ रुपए से बन रहा स्मार्ट सिटी भागलपुर अब तक स्मार्ट नहीं हो पाया है। भागलपुर में कुछ काम हुए हैं लेकिन, एक बड़ा मसला प्रतिमाँ विसर्जन जुलूस और मुहर्रम के ताज़िया जुलूस को लेकर है। चाहे विषहरी पूजा हो, दुर्गा पूजा हो, काली पूजा हो या फिर मोहर्रम का ताजिया जुलूस हो, उस दौरान भागलपुर शहरी आबादी के कई इलाकों की बिजली घंटों तक बाधित कर दी जाती है। प्रशासनिक आदेश पर एहतियातन किया जाना मजबूरी होता है ताकि विद्युत आपूर्ति की वजह से कोई अनहोनी से बचा जा सके। लेकिन सवाल है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अंडर ग्राउंड बिजली केबल का संधारण क्यों नहीं हो रहा? भागलपुर की जनता […]