September 30, 2023
दो बजे दिन तक नहीं बना था मध्याह्न भोजन,भूख से बिलबिला रहे थे बच्चे ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bहाल इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का नवगछिया : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कड़े तेवर के बाद विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई है.लेकिन व्यवस्था में बदलाव अभी तक नहीं दिख रहा है.गंगा पार नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का हाल बेहाल है.दिन के दो बजे विद्यालय में अधिकांश बच्चे बाहर हो हल्ला कर रहे थे . कुछ बच्चे थाली लेकर रसोइया को घेर कर भोजन की मांग कर रहे थे.क्योंकि दो बजे दिन तक भोजन नहीं बना था.जिस कारण छोटे छोटे बच्चे भूख से बोल बाला रहे थे.पूछे जाने पर रसोइया ने बताया कि एक ही भट्ठी है.जिस कारण दो बार आलू उबाल कर सब्जी बनाना […]