March 31, 2025
+2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में शिक्षकों की गुटबाजी के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025शिक्षकों पर आरोप-प्रत्यारोप एवं आपसी वर्चस्व को लेकर विद्यालय का माहौल गर्म बसंत कुमार चौधरी नवगछिया : भागलपुर जिलांतर्गत नारायणपुर प्रखंड के +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में शिक्षकों के बीच गुटबाजी एवं गंदे राजनीति शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है, जिससे सैकड़ों छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है। विद्यालय के शिक्षक एक दूसरे पर घृणित व बेहद शर्मनाक आरोप लगा रहे हैं, जिससे न केवल शिक्षिकाओं बल्कि विद्यालय के छात्राओं को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। वही विद्यालय के इस दूषित माहौल को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुप्पी साधे हुए हैं। शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के अलावे आपसी वर्चस्व को लेकर शिक्षक आपस मे […]