July 15, 2022
2009 लोकसभा चुनाव के दौरान पीरपैती क्षेत्र में प्राइवेट जगह पर होर्डिंग लगाने को लेकर हुआ था विधायक अजीत शर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस, आज हुई दो मामले में गवाही ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एसीजीएम एक प्रवाल दत्ता के कोर्ट में हाजिर हुए और आदर्श आचार संहिता के चल रहे दो मामलों में उनकी गवाही हुई। 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान पीरपैंती क्षेत्र में प्राइवेट जगह पर होडिंग लगाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आज विधायक की गवाही हुई। विधायक का कहना था कि चुनाव के समय अधिकारी झूठे मामले में राजनेताओं को फसाते हैं और इस तरह के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। DESK 04