Tag Archives: 2014 ke anusar

बिल्डिंग बायलॉज 2014 के अनुसार बेसमेंट एरिया में होने चाहिए पार्किंग, परंतु खुल जाते हैं दुकाने, जिससे हो रही है शहर में कई घटनाएं // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। शहरी आबादी के बीच बन रहे कॉमर्शियल भवन में इन दिनों एक घोर लापरवाही सामने आ रही है। बिल्डिंग बायलॉज 2014 के अनुसार कॉमर्शियल भवन में बेसमेंट एरिया का महज 20 प्रतिशत हिस्से का ही इस्तेमाल दुकान के लिए किया जा सकता है। बांकी में पार्किंग की सुविधा रहेगी। लेकिन भागलपुर समेत पूरे बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा वैसे कॉमर्शियल भवन शहरी आबादी के बीच है जो बिल्डिंग बायलॉज का खल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं। बात भागलपुर की करें तो वहां जब एक कॉमर्सियल भवन के बेसमेंट में आग लगी तब उक्त बातें सामने आई है। उस बाबत भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। जबकि बिहार क्रेडाई के […]