February 16, 2022
मैट्रिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त व शांति ढंग से कराने को लेकर तैयारी पूरी|| GS NEWS
नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 Bरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरे बिहार में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल सदर अंतर्गत कुल 41 केंद्र, अनुमंडल कहलगांव अंतर्गत कुल 7 केंद्र व अनुमंडल नवगछिया अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।कुल मिलाकर 57 केंद्र बने हैं। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा 4 आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें जिला स्कूल एवं क्राइसचर्च स्कूल भी है।सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए सीट नंबर, रोल नंबर चिन्हित कर दिया गया है। बताते चलें कि भागलपुर अंतर्गत जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां की पूरी तैयारी कर ली गई है ,परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त होगा। DESK 04 B