Tag Archives: 203 saal purani hai

नवगछिया : 203 साल पुरानी है भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास मुरादें पूरी होने पर लोग चढ़ाते हैं सोने के आभूषण, 4 नवंबर की रात स्थापित होगी प्रतिमा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास करीब 203 वर्ष पुराना है। ग्रामीण बताते हैं कि यहाँ सच्चे मन से जो कामना करते हैं, उनकी कामना अवश्य पूरी होती है। कामना मंदिर होने के कारण यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। गांव के बुजुर्गों के अनुसार सोनरा बहियार में कुछ बच्चों ने खेल-खेल में मिट्टी से मां काली की प्रतिमा बनाई। इसके बाद बच्चों ने किसी का पाठा पकड़ कर लाया और काली माता का जयकारा लगाते हुए उस पाठा के गर्दन पर कुश चला दिया। देखते ही देखते उस पाठा की गर्दन कट गई। यह देख बच्चे घबराकर भागते हुए अपने घर पहुंचे, वहां घरवालों को घटना से अवगत कराया। तब बुजुर्गों के कहने पर […]