Tag Archives: 21 sutri mangon ko

Noimg

21सूत्री मांगो को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक :-खरीक प्रखंड की ऑंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने 21 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की .धरना की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष कविता कुमारी मंडल एवं संचालन सचिव मृत्युंजय कुमार ने की. सेविका एवं सहायिकाओं ने राज्य सरकार से अन्य राज्यों की भाँति सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका का मानदेय 25 हजार एवं सहायिका का 18 हजार रुपये,ग्रेटयूटी भुगतान,लंबित मांगों का शीघ्र निष्पादन,प्रोत्साहन राशि देने,सेवा निवृति के बाद पेंशन, बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति,उप रजिस्टर का पूर्ण अधिकार और सेविकाओं से अवैध वसूली को बंद करने समेत 21 सूत्री मांगों के समर्थन और समस्याओं के समाधान की […]

Noimg

21सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने दिया धरना || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने अपने 21सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शांति देवी व संचालन सचिव चंदन देवी ने किया.वहीं धरना में बताया की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुये ग्रेड सी व ग्रेड डी में समायोजितकिया जाय,सेविकाओं को 25हजार व सहायिका को 18हजार प्रतिमाह मानदेयराशि दी जाय ,सेविका व सहायिका का कार्य अवधी आठ घंटे निर्धारित किया जाय आदि समेत अन्य कई मांग शामिल है.वहीं सेविकाओं ने जमकर नारा भी लगाया.वही दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थी. DESK 04