February 11, 2023
21सूत्री मांगो को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04खरीक :-खरीक प्रखंड की ऑंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने 21 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की .धरना की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष कविता कुमारी मंडल एवं संचालन सचिव मृत्युंजय कुमार ने की. सेविका एवं सहायिकाओं ने राज्य सरकार से अन्य राज्यों की भाँति सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका का मानदेय 25 हजार एवं सहायिका का 18 हजार रुपये,ग्रेटयूटी भुगतान,लंबित मांगों का शीघ्र निष्पादन,प्रोत्साहन राशि देने,सेवा निवृति के बाद पेंशन, बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति,उप रजिस्टर का पूर्ण अधिकार और सेविकाओं से अवैध वसूली को बंद करने समेत 21 सूत्री मांगों के समर्थन और समस्याओं के समाधान की […]