Tag Archives: 220 litar

220 लीटर देशी शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कारोबारी फरार नवगछिया। भवानीपुर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर रायपुर गांव स्थित खंडवा धार समीप लालकुन शर्मा के बासा पर छापेमारी कर 220 लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। वही मौके से पुलिस वाहन को देख शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि लालकुन शर्मा पिता स्व बुट्टन शर्मा के बासा पर शराब बनाकर बेचा जाता था कुल 220 लीटर शराब बरामद हुई है। मौके से भाग रहे कारोबारी को पकड़ने के लिए मौजूद पुलिस बलों ने दूर तक पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी फरार हो गए। पुलिस ने खंडवा धार किनारे से शराब बनाने […]

Noimg

220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन दुकानदारों पर झंडापुर थाना में केस दर्ज नवगछिया। 26 नवंबर को झंडापुर थाना को टाटा मोटर्स कंपनी के जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा से सूचना मिली कि झंडापुर थानांतर्गत लड्डू पेट्रोल पंप स्थित कुछ दुकानों में नकली डीजल तेल बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस एवं जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकान के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देख अपने-अपने दुकान से तीन दुकानदार भागने लगें जिसे बल के सहयोग से पीछा किया गया परंतु भागने में सफल रहें उक्त तीनों दुकानों की तलाशी के क्रम में कुल-220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद किया गया। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या- 117/24 धारा-60/65 कॉपीराईट एक्ट […]