November 28, 2024
220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bतीन दुकानदारों पर झंडापुर थाना में केस दर्ज नवगछिया। 26 नवंबर को झंडापुर थाना को टाटा मोटर्स कंपनी के जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा से सूचना मिली कि झंडापुर थानांतर्गत लड्डू पेट्रोल पंप स्थित कुछ दुकानों में नकली डीजल तेल बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस एवं जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकान के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देख अपने-अपने दुकान से तीन दुकानदार भागने लगें जिसे बल के सहयोग से पीछा किया गया परंतु भागने में सफल रहें उक्त तीनों दुकानों की तलाशी के क्रम में कुल-220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद किया गया। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या- 117/24 धारा-60/65 कॉपीराईट एक्ट […]