Tag Archives: 23 bihar

Noimg

23 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा फैलेरिया रोग को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान व बांटी गई दवाइयां || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपूर। आज 23 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने फाइलेरिया हाथीपाॅव मुक्ती अभियान चलाया जिसमे चार विद्यालयों और एक महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। मारवाडी पाठशाला जिला स्कूल . सीएमएस स्कूल.कहलगांव बीएससी कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित की गई , सबौर के एनसीसी कॅडेट के अलावा स्कूल के दर्जनों बच्चे और सिविल स्टाफ भी इसमें सामील हुए आज टोटल 1112 बच्चों को दवाइयां खिलाई गई साथी साथी एनसीसी के कैडेट के द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान 23 बिहार कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंग कर्नल पिके चॅटर्जी मेजर प्रकाश जगदाळे सुभेदार लोकबहादूर सुभेदार तेजबहादुर एनसीसी ऑफिसर व स्कूल और कॉलेज के प्रिन्सिपल मौजूद थे। DESK 04