Tag Archives: 2500 varshon se

2500 वर्षों से की जा रही है तेतरी में मंदिर में मां दुर्गा की आराधना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- नवगछिया का ऐतिहासिक तेतरी दुर्गा मंदिर उत्तर भारत का शक्तिपीठ माना जाता है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि यहां शुंग काल से ही पूजा अर्चना की जाती है. हालांकि आज इसका कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन इतिहासकारों की मानें तो 2500 वर्ष पहले एक समय तेतरी गांव और आस पास का भूभाग गंगा नदी का भाग हुआ करता था. आज जहां मंदिर है, वहां एक टापू नुमा स्थान था. कहा जा रहा है कि जल मार्ग से यात्रा करने के क्रम में एक राजा की नाव आंधी पानी के बीच फंस गयी. कई दिनों तक मौसम खराब रहने के कारण राजा को उसी टापू पर समय गुजरना पड़ा. उसी समय यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया था कि […]