October 6, 2020
नवगछिया के खरीक में तीन लाख रुपये के साथ एक धराया GS NEWS
अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरB BABULनवगछिया के ख़रीक थाना क्षेत्र के एन एच- 31 पर चकमैदा चौक के समीप मंगलवार की शाम सीओ निशांत कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व प्रतिन्युक्त सर्विलांस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के बाइक सवार एक युवक को रोककर तलाशी लिया. जिसके पास से 3, 50, 600 रूपया बरामद हुआ. जिसके बाद युवक से पूछताछ में संतोषजनक जबाब नहीं देने रूपया जब्त कर लिया गया. जबकि पुलिस युवक से देर रात पूछताछ कर रही थी. वहीं, युवक ने बताया कि मैं मक्का व्यवसायी हूं और मक्का का ही बकाया रूपया वसूली कर घर जा रहा था. इसी दौरान चैकिंग के दौरान मेरा रूपया जब्त कर लिया गया. युवक खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलानौवा गांव मुकेश साह […]