October 15, 2021
300 साल से भी पुराना है नवगछिया के भ्रमरपुर का दुर्गा मंदिर, अभूतपूर्व होता है विसर्जन ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04नवगछिया अनुमंडल के भ्रमरपुर स्थित दुर्गा मंदिर काफी शक्तिशाली एवं प्रसिद्ध है. मंदिर स्थित माता के आशीर्वाद से गांव के लोगों व श्रद्धालुओं को खुशहाली नसीब होता है. इनके आशीर्वाद से गांव के लोग बड़े-बड़े ओहदे पर विराजमान हैं. प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर की स्थापना बीरबन्ना ड्योढ़ी के राजा बैरम सिंह ने वर्ष 1684 में करायी थी. उसके बाद 1765 में बैरम सिंह के दोस्त जमींदार मनोरंजन झा ने काली मंदिर के पास से मंदिर का स्थान परिवर्तन किया. आजादी के पूर्व तथा बाद भी फूस का बहुत बड़ा मंदिर था जिसे 1973 में गांव के उग्रमोहन झा, अर्जुन प्रसाद मिश्र, परमानंद मिश्र, परमानंद झा एवं रमेश झा ( इन सभी का स्वर्गवास हो चुका है) के अथक प्रयास […]