December 28, 2024
नवगछिया एनएच 31 पर मोबाइल छिनतई ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया के।रंगरा ओपी के भवानीपुर के पास एनएच 31 पर मोबाइल छिनतई किया गया. पीड़ित नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी ततुली सिंह है. बताया कि बाइक से नवगछिया मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान भवानीपुर के पास एनएच 31 पर पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मोबाइल छपट कर फरार हो गया. इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. DESK 04 B