Tag Archives: 32 varshon se

Noimg

32 वर्षों से वार्ड नंबर 42 के निवर्तमान पार्षद के द्वारा खरना के दिन गरीबों को बांटे जाते हैं गेहूं और चावल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर महापर्व छठ के अवसर पर पिछले 32 सालों से वार्ड नंबर 42 के निवर्तमान पार्षद सरयू साह के द्वारा महापर्व के खरना के दिन गरीब लोगों के बीच गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। दूरदराज इलाकों से भी लोग जरूरतमंद लोग छठ को लेकर यहां पहुंच कर गेहूं और चावल लेते हैं। इनका कहना है कि इस बार 20 क्विंटल गेहूं और 10 क्विंटल चावल का वितरण इनके द्वारा किया जाएगा। अगर ज्यादा लोग आते हैं तो उन्हें भी खाली नहीं लौटाया जाएगा और भी सामग्री खरीद कर लोगों को दिया जाएगा। उनका कहना है कि छठ मैया के कृपा से ही वह यह काम करते हैं। वही इसमें कोई सरकारी फंड या किसी […]