Tag Archives: 4 bacche ki ma

Noimg

4 बच्चे की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून करवा चौथ के दिन पति ने करादी प्रेमी से शादी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में चार बच्चे की माँ के सर प्रेम का बुखार चढ़ गया और फिर ग्राम कचहरी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भागलपुर के सुलतानगंज स्थित गनगनिया में एक पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसको अपने प्रेमी के साथ विदा कर सात जन्मों का वादा वापस ले लिया। गनगनिया के ग्राम कचहरी में ये ऐतिहासिक फैसला हुआ है। श्रवण ने पत्नी पूजा को उसके प्रेमी के साथ न्यायिक प्रक्रिया पूरा करवाकर शादी करवा दी। इस दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद दिखे। बताया जा रहा है कि 2012 में श्रवण की शादी बाँका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी। जिसके बाद पूजा ससुराल आयी और यहां उसकी मुलाकात छोटु से हुई जिसके बाद दोनो […]