Tag Archives: 4 logon ki

Noimg

चार लोगों की गला रेत का मर्डर, सिपाही नीतू के पति ने वारदात को दिया अंजाम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस लाइन की CB-38 पुलिस क्वार्टर की घटना भागलपुर पुलिस लाइन में पांच शव मिले हैं। पुलिस लाइन के क्ववाटर्र नंबर 38 से एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्यों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार को मारकर आरोपी पति ने आत्महत्या कर ली। इनमें पुलिस लाइन में रहनेवाली सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे और उसकी मां शामिल है। सभी का गला रेता गया है, जबकि पति ने फंदे से लटक अपने जान दे दी। नीतू एसएसपी कार्यालय में तैनात थी। आपसी कलह के बीच वारदात को अंजाम देने की आशंकी जताई जा रही है। पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने परिवार के चार लोगों की […]