November 21, 2021
ढोलबज्जा : 5 बच्चों व पत्नी को छोड़ दूसरी विवाह के फेरा में था युवक, मामला पहुँचा थाना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04ढोलबज्जा: खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर निवासी एतवारी मंडल के बेटे दिलखुश मंडल अपनी पत्नी व पांच बच्चों को छोड़ घर से फरार रहता था. पत्नी रीना देवी जब पता चला कि दिलखुश दुसरी शादी को लेकर, कई दिनों से कदवा के एक गांव में रह रहे हैं. पत्नी की शिकायत पर कदवा पुलिस ने मौके पर पहुंच दिलखुश को अपने गिरफ्त में लेकर देर रात पूछताछ कर रही थी. पहली पत्नी रीना देवी ने बताया कि- परसों घर से निकलने वक्त दिलखुश ने बताया था कि- वह अपने बहन के घर चावल पहुंचाने जा रहे हैं. बहन के घर जाने के बजाय दिलखुश कदवा पहुंच वहां दुसरी शादी की तैयारी कर रहा था. कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे […]