Tag Archives: 54 laakh

54 लाख के गबन में नारायणपुर के उप डाकपाल मनोहर चौधरी निलंबित, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल, बिहपुर के अमरपुर निवासी मनोहर चौधरी (पिता- गोरे चौधरी) को 54 लाख 66 हजार 378 रुपये की राशि गबन करने के आरोप में डाक विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने नारायणपुर निवासी रिटायर फौजी राजदेव रजक (खाता संख्या: 5428009785) और उनकी पत्नी श्यानमनी देवी (खाता संख्या: 3854153083) के खातों से वर्ष 2021 और 2022 में विभिन्न तिथियों पर राशि निकाली, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में इसका लेखा-जोखा दर्ज नहीं किया। डाक विभाग की शिकायत पर नवगछिया अनुमंडल के डाक निरीक्षक (एसडीओ) जेसी राय ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आरोपी उप डाकपाल की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह […]