February 7, 2025
55 करोड़ की लागत से बिहपुर के सभी तटबंध होगा सुरक्षित: विधायक ई शैलेंद्र ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bबिहपुर विधासभा के तीनों प्रखंडों को गंगा बाढ़ से बचाने वाले नरकटिया-नारायणपुर जमींदारी तटबंध सड़क का होगा कालीकरण नवगछिया। बिहपुर विधासभा क्षेत्र के ख़रीक, बिहपुर एवं नारायणपुर तीनों प्रखंडों को गंगा बाढ़ से बचाने वाले नरकटिया-नारायणपुर जमींदारी तटबंध पर सड़क का कालीकरण होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि यह बात पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी राहत वाला उपहार है। विधायक ने बताया कि लगभग 55 करोड़ की लागत से बिहपुर के सभी तटबंध सुरक्षित होगा।जमींदारी गंगा तटबंध पर लगभग 11 किलोमीटर सड़क के कालीकरण कार्य पर करीब 30 करोड़, खरीक के राघोपुर से खैरपुर करीब छह किमी तटबंध सडक के कालीकरण कार्य पर करीब 16.11 करोड,कहारपुर कोसी तटबंध पर करीब तीन करोड़10 लाख व खरीक के सिंहकुंड में […]