March 18, 2025
छह सूत्री मांगों को लेकर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण-अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया । बिहपुर प्रखंड जदयू एससी/एसटी प्रकोष्ठ ने सोमवार को छह सूत्री मांगों को लेकर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण-अनशन शुरू किया। प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के साथ-साथ राजनीति तांती, रामानंद पोद्दार, लतासो देवी, श्रीनंदन रविदास व प्रमिला देवी ने आमरण-अनशन शुरू किया। वहीं प्रखंड के हरियो पंचायत के गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कोसी कटाव पीड़ित व विस्थापितों के पुर्नवास कराने की मांग को बिहपुर विस विधायक इं शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विस के सदन में सरकार व संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया। विधायक श्री शैलेंद्र की मांग पर मंत्री की ओर से जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही गई। जिसके बाद विधायक ने अनशन कर रहे जदयू नेताओं व कटाव […]