Tag Archives: 69 vi

Noimg

69 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल युवकों ने कहा ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल कर DSP का पद प्राप्त किया। यह उनका पहला प्रयास था। वहीं राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल सुपरिंटेंडेंट के पद पर सफलसुपरिंटें बने। इस अवसर पर एकचारी श्रीमठ काली स्थान में “डी आई ” संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दोनों सफल युवक और माता-पिता को संस्था द्वारा फूलों का माला, बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो की […]

Noimg

69वीं बीपीएससी परीक्षा में लहराया परचम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव केभोलसर गांव के अंकित पुलिस उपाधीक्षक और राकेश बनें जेल उपाधीक्षक प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। रुदल पंडित के पुत्र अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल कर पुलिस उपाधीक्षक का पद प्राप्त किया। यह उनका पहला प्रयास था। वहीं, सुबोध पंजीयार के पुत्र राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल उपाधीक्षक के पद पर सफलता पाई।पुलिस उपाधीक्षक बने अंकित के पिता रुदल पंडित मवि, रसलपुर में नियोजित शिक्षक हैं, जबकि राकेश के पिता पेशे से ठेकेदार हैं। अंकित की पढ़ाई और सफलता की कहानी :अंकित के पिता […]