Tag Archives: 724.5 litar

Noimg

724.5 लीटर विदेशी शराब के साथ बेगुसराय के तीन शराब तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस ने मारुति डिजायर वाहन को किया जब्त नवगछिया- खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनएच 31 चौक के पास एक मारुति डिजायर वाहन से 724.5 लीटर देशी शराब के साथ बेगुसराय जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बेगुसराय जिले के जगतपुरा मटिहानी निवासी गोपाल कुमार, गरहरा थाना के हाजीपुर टोला के बरौनी ठाकुरी चौक निवासी अभिषेक कुमार, फलवरियस थाना के निपनिया निवासी सोनू कुमार है. पुलिस ने शराब तस्करी के लिये प्रयुक्त मारुति डिजायर वाहन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की तस्करी कर नवगछिया के रास्ते बेगुसराय ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत […]