Tag Archives: 9 September ke rastia lok aadalat k liye chah beach

Noimg

नौ सितंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच बनाए गए हैं. इस संबंध में विधिक सेवा के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार रहेंगे. इस बेंच पर मोटर केस, यूको बैंक के ऋण वसूली होंगे. द्वितीय बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशांत रंजन पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी रहेंगी. इस बेंच पर मोटर एक्ट के केस इसी न्यायालय के, पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली होंगे. बेंच नंबर तीन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार रहेंगे. इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वितीय व […]