Tag Archives: 97 jaruratmandon ko

97 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने 97 जरूरतमंद के बीच शुक्रवार को कपकपाती ठंड को लेकर कंबल वितरण किया. इस आशय की जानकारी जेएसएस प्रमोद कुमार ने दिया. अंचल कार्यालय के द्वारा चौक चौराहे एवं राहगीर के आवाजाही जगहों पर अलाव को जलाया जा रहा है. सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय सरकार ने बताया कि अलाव के लिए मात्र पच्चीस हजार रूपया आया है. और राशि के लिए जिला को लिखा गया है. प्रखंड में बहुत ऐसे जगह है जहां जरूरत मंद को अलाव की जरूरत है.इसके लिए छात्र राजद नेता हेमंत कुमार व कमल यादव वरीय पदाधिकारी से मिलकर इसकी मांग करेंगे. DESK 04