Tag Archives: A C Y I jalya pakshi

Noimg

एशियाई जलीय पक्षी गणना का कार्य शुरू ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया अनुमंडल और आस पास के क्षेत्रों में गुरुवार को एशियाई जलीय पक्षी गणना की शुरुआत की गयी. गणना का नेतृत्व वन संरक्षक एस सुधाकर कर रहे थे जबकि मौके पर डीएफओ भरत चिन्तापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, ज्ञानचंद्र ज्ञानी, डॉ प्रो सुनील चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, अमन कुमार, पूनम कुमारी मौजूद थे. जानकारी दी गयी है कि टीम ने गोपालपुर के डिमहा, नवगछिया के कटिया धार, गोपालपुर के गंगा प्रसाद झील, खगड़िया के पसराहा में गणना किया गया है. आज जगतपुर में भी गणना किया जाएगा.10 फरवरी से इस कार्य को समाप्त कर लेना है. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त गणना से पक्षियों की सही संख्या में बारे में पता चलेगा. जानकारी दी गयी है […]

Noimg

नवगछिया में एशियाई जलीय पक्षी गणना का कार्य शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल और आस पास के क्षेत्रों में गुरुवार को एशियाई जलीय पक्षी गणना की शुरुआत की गयी. गणना का नेतृत्व वन संरक्षक एस सुधाकर कर रहे थे जबकि मौके पर डीएफओ भरत चिन्तापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, ज्ञानचंद्र ज्ञानी, डॉ प्रो सुनील चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, अमन कुमार, पूनम कुमारी मौजूद थे. जानकारी दी गयी है कि टीम ने गोपालपुर के डिमहा, नवगछिया के कटिया धार, गोपालपुर के गंगा प्रसाद झील, खगड़िया के पसराहा में गणना किया गया है. आज जगतपुर में भी गणना किया जाएगा.10 फरवरी से इस कार्य को समाप्त कर लेना है. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त गणना से पक्षियों की सही संख्या में बारे में पता चलेगा. जानकारी दी गयी […]