Tag Archives: A P H C dholbazza ka

Noimg

एपीएचसी ढोलबज्जा का सीएस व जिला परिषद ने की निरीक्षण || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार के साथ ढोलबज्जा अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले हैं. अस्पताल में एक नर्स अनिता कुमारी, मेघनाथ मेहतर उपस्थित थे. वहीं दो एएनएम सोल्टी जायसवाल व जॉर्जिया मिन्ज टीकाकरण में थे. सीएस ने कहा कि यहां की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पुनः हुए 4 दिनों के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. DESK 04