February 28, 2024
आग की चपेट से बालबाल बचा परिवार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर: सोमवार की देररात बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर आठ महादलित टोला में एक घर में भीषण अगलगी की घटना हुई।जिसमें घर में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सो रहे स्वच्छताग्राही गोपाल रविदास ने जैसे तैसे घर से निकल जान बचाया।आसपास समेत पूरे टोले में इस अगलगी के बाद अफरा तफरी मच गया।लोग अपने स्तर से आग को बुझाने में जुट गए।लेकिन काबू पाने के पूर्व आग ने सबकुछ स्वाहा कर दिया।इस अगलगी 25 हजार नकद राशि,करीब पांच क्विंटल मकई,गेंहूू व दाल आदि समेत कपड़े व चौकी व टेबूल आदि भी जल गया।जबक पांच बकरी की झुलसने से मर गई।मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा घटना की सूचना सीओ व थाना को दी गई।जिसके बाद मंगलवार […]