Tag Archives: aag lagne se

Noimg

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत आग लगने से पांच घर हुए राख || GS NEWS

आगजनीआपदाघटनाजगदीशपुरबिहारभागलपुरभीषण आगजनीAMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सनौली पंचायत के बढ़िया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे विफल रहे और पांचों घर आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल से ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना खाना बनाने के दौरान घटी। आग में 14 जुलाई को होने वाली एक लड़की की शादी का सारा कीमती जेवर, गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने […]

Noimg

आग लगने से फूस का दस घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से फूस का दस घर जलकर राख हो गया. मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि अग्नि पीड़ित मजदूरी करके जीवन यापन करतेहैं.अगलगी के समय घर के सदस्य खेत में लगे मकई में महिला खाद गिराने व पुरूष तमनी करने गए हुए थे. घटना को लेकर बिहपुर थाना और नारायणपुर अंचल को सूचना दी गयी है. सिकंदर मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास व नाथनगर से आई फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.अग्निपीड़ित शंभु मंडल, उषा देवी, रंभों मंडल, धन्नो मंडल, राधे मंडल, मनोरमा देवी , पंखी देवी, चनरी देवी , सुदीन मंडल व अनिल मंडल को शहजादपुर मुखिया की ओर […]

Noimg

आग लगने से एक घर जला ,हजारों का नुकसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बुधवार की देर शाम गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी चुनचुन मंडल के घर में आग लग गई । इस आगजनी से हजारों रुपए का नुकसान बताया जाता है । लोगो ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से फूस के घर में आग लग गई। इस आगजनी के कारण घर में रखें खाने-पीने के सभी सामान के साथ अनाज, कपड़े एवं नगदी सहित हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। फिल्हाल पीड़ित परिवार के सामने खाने लाले पड़ गए हैं तो वहीं इस ठंढ में रात बिताना एक परिवार के सामने एक चुनौती बन गई है। DESK 04 B

आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर हुआ राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ चकरामी गॉव में देर रात्रि बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से निकली चिंगारी से चकरामी निवासी चॉदनी देवी,रीना देवी,बरूण चौरसिया का फूस एवं चदरा के बने घर में आग लगने से घर में रखे नगदी कपड़ा अनाज समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया।मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबु पाया। अग्नीपीड़ीत महिला रीना देवी,चॉदनी देवी ने बताया की मेरे पति बाहर मजदुरी करते है। वहीं घटना को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव ने घटना की. जानकारी भवानीपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष पर देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। अग्नीकांड को लेकर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने […]

Noimg

आग लगने से झोपड़ीनुमा घर में सेंन्टरिंग का समान जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या सात अंन्तर्गत गंगा घाट जाने वाली मार्ग में शनिवार की रात्रि करीब 9:30 बजे झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से घर में रखे सेन्ट्रिंग का समान जलकर राख हो गया। पीड़ीतबलाहा निवासी मुकेश कुमार ने बताया की आगलगी की घटना में सेंट्रिंग का सामान व अन्य लकड़िया जलकर खाक हो गयी जिनकी कीमत लाख रुपए बताया। सुचना पर पहुंचे आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर सीओ मनीष कुमार अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा भवानीपुर पुलिस के साथ भवानीपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन की।वहीं समाजसेवी वैध बाबुसाहब एवं वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। वहीं सीओ ने राजस्व […]

Noimg

आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल कर हुआ राख, दो बाइक सहित लाखों रुुपये का सामान जला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक( कालिंदी नगर) गांव में दोपहर बाद एक ही परिवार के तीन घर में आग लग जाने से दो बाइक सहित घर में रखे सारे सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया .मिली जानकारी के अनुसार दिनेश सिंह पिता फिरंगी सिंह ग्राम कालूचक के घर में अचानक आग. लगने के कारण किराना दुकान व घर जलकर राख हो गया है .आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई. मौके पर पहुंचे गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र मुखिया ने बताया कि आग लगने के कारण का […]

आग लगने से फूस का घर जल कर राख || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गॉव में सोमवार की देर रात्रि करीब एक बजे बिजली का तार गिरने से हुई चिंगारी से अचानक आग लगने से मनोहरपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा का फूस का घर समेत भूसा घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने दुरभाष पर बिजली सब ग्रीड बात कर बिजली कटवाया पुर्व मुखिया उमाकांत शर्मा ने घटना की जानकारी आपदा पदाधिकारी सह सीओ को दुरभाष से जानकारी देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की राजस्व कर्मचारी के जॉचोपरांत आपदा विभाग की और से सहायता राशि दिया जाएगा। DESK 04

आग लगने से चार घर जलकर राख लाखों रुपए का हुआ नुकसान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया ।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया ।आग की तेज लपटों में तीन बकरी, कपड़ा, अनाज, बर्तन, नदगी सहित आवश्यक कागजात राख में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लोगों ने बताया की आग लगने का कारण हमलोगो को पता नहीं चल सका। अचानक लगी आग से देखते ही देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगी। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग […]

हुज़ूरनगर मे आग लगने से दर्जनों घर जल कर राख, अभी तक नही हुआ है आग पर काबू पीरपैंती // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर हुई अगलगी में दर्जनो घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान भी जलकर राख हो गए. वहीं, पीड़ितों की नगद राशि सहित गहने, कपड़े और बर्तन भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गए।पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर मे हुई अगलगी में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल मे पानी आधा टैंक ही था तब जाकर ग्रामीणों ने अपना मोटर चला कर आग पर काबू करने की कोशिश करा लेकिन अभी तक आग पर काबू नही […]