March 3, 2025
आमापुर में आग लगने से दो घर जल कर राख || GS NEWS
आगजनीDESK 101भागलपुर, बाखरपुर पंचायत के वार्ड-एक के आमापुर गांव में अचानक फुस के घर में आग लग गई। इस आग के कारण दो घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने से गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर घंटों मशक्कत की और आग पर काबू पाया। इस घटना में पांच बकरियां, घर में रखा अनाज और नकद जलकर खाक हो गए। पीड़ित प्रमोद मंडल ने कहा: “हमने किसी तरह से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ जलकर राख हो गया। अब हमारी हालत बहुत खराब है।” पीड़ित सुलेखा देवी ने कहा: “आग ने हमारा सबकुछ छीन लिया। हम क्या करें, अब हमारी कोई मदद करने […]