Tag Archives: aahuti mein

Noimg

आहुति में सैकड़ों घरों में घुसा कोसी के बाढ़ का पानी, लोगों ने किया नाव का मांग ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर एक आहुति के 100 घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. आहुति में घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, वार्ड सदस्य मंजू देवी समेत अर्जुन चौधरी, सीताराम चौधरी, राम चौधरी, सुदाम चौधरी, राघो चौधरी व बत्तीस चौधरी ने बताया किसी-किसी घर में जांघ भर पानी है, कही घुटने भर पानी भर गया है. लोग मचान पर खाना बनाने को विवश है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं इलाका जलमग्न होने के कारण पुशु चारा की […]