Tag Archives: Aaj ho

Noimg

आज हो जाएगा चार दिवसीय मेले का आज समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा में महाशिवरात्रि पर आठ मार्च को शुरू हुए चार दिवसीय मेले का आज समापन हो जाएगा।वहीं रविवार को भी जलाभिषेक करने लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ का पहुंच रही थी।वहीं मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि आज साेमवारी होने के साथ शिव विवाह चतुर्थी के अद्भुत व कल्याणकारी संयोग पर यहां शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा।वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर. चौधरी,सचिव श्यामसु्ंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण व नवयुवक यहां व्यवस्था के सुचारू संचालन में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।वहीं किशो राय,विजय राय,विलाश कुंवर,सुधीर पासवान,रामदेव मंडल,गोपाल चौधरी,लक्ष्मण चौधरी,चंदन,आशुतोष,पप्पू राय,डब्लू व गंगा साह आदि ने कमेटी […]