April 17, 2025
आज खाटू वाले श्याम के शीश का नवगछिया में होगा भव्य स्वागत, सांवरिया सरकार द्वारा नगर भ्रमण और भजन संध्या का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : आज गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि बाबा श्याम के शीश का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा, और शीश को संजय खेमका के घर पर रखा जाएगा। संध्या 7:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों का आनंद लेंगे। यह शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थाई रूप से लाया जा रहा है और अब यह स्थाई रूप से सांवरिया सरकार नवगछिया के पास रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार नवगछिया के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। DESK2025